बुधवार की शाम आलिया भट्ट ने अपने फैंस से इंस्टाग्राम स्टोरी पर ASKME सेशन रखा था । इस सेशन के दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कई फैंस के सवालो के जवाब दिए। इसी बीच एक फैन ने OTT 2 के विनर एल्विश यादव को लेकर एक सवाल किया जिसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया भी।

आपको बता दें कि Giant Boss OTT 2 के शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एल्विश यादव ने एंट्री ली थी l Giant Boss OTT में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई वाइल्ड कार्ड ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की हो। एल्विश यादव को हर कोई उन्हें जीत की बधाई दे रहा है। इस बीच अब एल्विश की फेवरेट एक्ट्रेस ने भी उनके बारे में कुछ कहा है।

आलिया भट्ट ने एल्विश के लिए लिखा..

आलिया भट्ट ने बुधवार की शाम अपने फैंस से इंस्टाग्राम स्टोरी पर #askme सेशन रखा था। इस दौरान कई फैंस के एक्ट्रेस ने जवाब दिए। इसी बीच एक फैन ने ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को लेकर एक सवाल किया। फैन ने लिखा, एल्विश यादव के बारे में कुछ हो जाए। इस सवाल के जवाब में आलिया भट्ट ने लिखा, Systummm। इसी के साथ कई दिल वाली इमोजी भी बनाई।

एल्विश ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि आलिया भट्ट के इस जवाब के बाद एल्विश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया का ये पोस्ट शेयर किया और जवाब में उन्होंने आलिया को I Love YOU कहा। बता दें, एल्विश की पूरी जर्नी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी सपोर्ट रहा था। बता दें कि फिल्म रॉकी और रानी के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने कहा था- एल्विश मुझे बहुत रॉकी लगते हैं…एक तो वो जैसे बात करते हैं…एक उनका अंदाज है, जैसे उनका Systummm है…वो जैसे बोलते हैं…वो मुझे बहुत पसंद है। वो बहुत एंटरटेनिंग और फनी हैं। जब एल्विश घर से बाहर आए और उन्हें पता चला कि आलिया ने उनकी तारीफ की है तो वो खुशी ने फूले नहीं समाए थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version