यूट्यूबर अरमान मलिक को शायद ही कोई नहीं जानता होगा अक्सर वह अपनी दोनों पत्नियों को लेकर चर्चाओं में आए दिन बने रहते हैं l अभी हाल ही में दोनों फिर से अखबार की सुर्खिया बटोरते नजर आ रहे हैं l अरमान मलिक इन दिनों अपनी दोनों पत्नियों संग बिग बॉस ओटीटी में नजर आएंगे l परन्तु यूजर्स को उनका यूं दोनों पत्नियों संग शो में आना रास नहीं आ रहा है l कुछ यूजर्स का यहां तक दावा हैं कि अब अरमान मलिक का घर टूट जाएगा और वह दोनों पत्नियों से अलग हो जाएंगे l

आपको बता दें कि अब बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है l वहीं दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर यह हैं कि सलमान खान की जगह इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं l हाल ही में शो की धमाकेदार शुरुआत हुई, फैंस इस बार के सीजन के लिए पहले से कही ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं l

इस बार ओटीटी के इस सीजन में पत्रकार, टीवी, बॉलीवुड, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से लेकर टेरौ कार्ड रीडर तक बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं l वहीं दूसरी तरफ दो पत्नियों वाले पॉपुलर य्ट्यूबर अरमान मलिक भी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं l

ये 16 सितारे काटने आ रहे हैं गदर

रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख
पौलमी दास
नीरज गोयत
कृतिका मलिक
पायल मलिक
अपनी दोनों बीवियों के साथ अरमान मलिक उर्फ संदीप
सना सुल्तान
टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी
साई केतन राव
दीपक चौरसिया
लवकेश कटारिया उर्फ लव कटारिया
विशाल पांडे
सना मकबूल
शिवानी कुमारी
रणवीर शौरी
‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version