टेलीविजन के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर आए दिन कोई ना कोई खुलासे होते रहते हैं l यह सारे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक हैं l शो का 17वां सीजन चल रहा है जिसे लोगों की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है l अभी हाल ही में बिग बॉस को लेकर शो के नैरेटर, एक्टर विजय विक्रम सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए चौंकाने वाली बात शेयर की है l एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि बिग बॉस की वजह से उन्हें कई लोगों से गाली और धमकी मिल चुकी है l अभी हाल ही में मीडिया से बातचीत में विक्रम बताते हैं- मैं शो का नैरेटर हूं l पर लोगों को लगता है कि मैं ही बिग बॉस हूं l पिछले दो सालों में एक पॉपुलर कंटेस्टेंट जब शो से बाहर हुआ, तो लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को धमकाना शुरू कर दिया l लोगों को कौन समझाए कि मैं शो में सिर्फ एक आवाज हूं l कंटेस्टेंट से जुड़े फैसले मैं नहीं लेता हूं l

कौन हैं विजय विक्रम सिंह?

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन सीजन चल रहा है l यह शो पिछले कई बरसों से आ रहा है, लेकिन कोई भी अभीतक यह समझ नहीं पाया है कि बिग बॉस की आवाज वाली सख्शियत कौन है? क्या बिग बॉस ही कंटेस्टेंट्स के रहने और एलिमिनेट करने का फैसला करते हैं? कहा जाता है कि एक्टर, राइटर और वोइस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ही बिग बॉस हैं l हालांकि कई लोग अब भी असमंजस में हैं कि आखिर में बिग बॉस है कौन l इन सब के बीच विजय ने कुछ चौंकान वाले खुलासे किए हैं l

बिग बॉस के कारण सोशल मीडिया पर होते हैं ट्रोल

बता दें कि अभी हाल ही में विजय विक्रम सिंह ने मीडिया से बातचीत की है, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं l इंटरव्यू में आगे उन्होंने बताया कि कैसे लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं और गालियां देते हैं l विजय विक्रम सिंह ने बताया कि इस बात का भी खुलासा किया कि वो बिग बॉस की आवाज नहीं हैै बल्कि वो सिर्फ शो के नरेटर हैं l लेकिन लोग उनकी इस बात को झूूठ मानते हैं और उन्हें ही बिग बॉस समझते हैं l यहीं वजह है कि जब भी शो से कोई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स या उनका फेेवरेट कंटेस्टेंट एलिमिनेट होता है तो लोग मुझे गालियां देने का शुरू कर देते हैं l

मैंंने पिछले दो सालों से झेली ट्रोलिंग

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय विक्रम सिंह ने कहा कि- मैंंने पिछले दो सालों में काफी ट्रोलिंग झेली हैं l उनका कहना हैं कि कंटेस्टेंट्स के बाहर होने के बाद लोगों ने मुझे खूब गालियां दी हैं l उन्हें लगता है कि मैं ही बिग बॉस हूं और मैं ही कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट कर रहा हूं l लेकिन मैंने उन्हें कई बार समझाया है कि कंटेस्टेंट्स मेरे कहने पर नहीं बल्कि ऑडियंस के वोट्स के आधार पर बाहर होते हैं l विजय विक्रम सिंह ने बताया कि केवल मुझे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार को भी जान से मारने दी धमकी कई बार मिल चुकी हैं l विजय ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता की बिग बॉस कौन है ? वो एक इंसान है या कोई मशीन लेकिन अगर वो पर्सन भी हैं तो भी वो बस अपनी जॉब कर रहे हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version