सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ में दूसरे हफ्ते ही पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई और ईशा मालवीय के करंट बायफ्रेंड समर्थ जुरेल की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं l जैसे ही समर्थ के कदम शो में पड़े वैसे ही शो का माहौल बदल गया l एक तरफ तो ईशा समर्थ को शो में देख कर हैरान नजर आई, वहीं दूसरी तरफ अभिषेक का फिर से दिल टूट गया है l परन्तु इस सब के बीच अभिषेक ने ईशा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुन यूजर्स काफी दंग रह गए हैं l

अभिषेक ने किए ईशा को लेकर कई खुलासे

बता दें कि ईशा के समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने के बाद अभिषेक भी मूवऑन करने के लिए तैयार हो गए l घर का माहौल थोड़ा शांत होने के बाद अभिषेक विक्की जैन से कुछ बाते डिस्कस कर रहे थे l इस सब माहौल के बीच उन्होंने बताया कि जब वे ईशा के साथ रिलेशनशिप में थे तो वो हर किसी लड़के के साथ मिलजी जूलती रहती थी और यही बात उन्हें पसंद नहीं आती थी l ईशा को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए अभिषेक ने यह भी बताया कि उन्हें लगता है कि ईशा लड़कों का यूज करती है l

ईशा कई लड़को को कर चुकी है डेट

बता दें कि अभिषेक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मुझे से पहले उड़ारिया में एक लड़का था उसके साथ तीन महीने के लिए, फिर मैं आया ईशा की लाइफ में और अब ये (समर्थ) l ये सुन विक्की कहते हैं कि- उसका सब के साथ यही ग्राफ है l मतलब उसका सब के साथ तुरंत कनेक्शन बन जाता है” l इसके साथ ही अभिषेक ने यह भी बताया कि “मेरे हिसाब से वो यूज करती है, मुझे ये बोलना नहीं था l लेकिन मुझे अब ऐसा फील हो रहा है l मुझे ऐसा लग रहा है कि उसके साथ (समर्थ) भी आगे चलकर बुरा होगा l क्योंकि वे इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस है और इसे (ईशा) को बिल्कुल भी रोना नहीं आया l”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version