बिग बॉस ओटीटी 2 में बीते कुछ दिनों पहले ऐसा कुछ हुआ जिसको देख दर्शक हैरान है और शायद इसकी उम्मीद सलमान खान ने खुद भी नहीं की होगी l बिग बॉस शॉ में एक टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी और जैड हदीद के बीच फ्रेंच किस हुआ। यह किस 30 सेकेंड तक नॉनस्टॉप चली जिसको देख सभी दर्शक हैरान है और पूछ रहे हैं कि क्या यहीं वो फैमिली शो है जिसका भाईजान ने वादा किया था। यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो कंटेस्टेंट ने इतने कैमरों के सामने फ्रेंच किस किया हो l सलमान खान ने दावा किया था कि ये एक फैमिली शो बनने वाला है इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है l लोग सलमान खान पर भड़क रहे है और पूछ रहे है की क्या अब यहीं सब करके शो चलाना है?
बता दें गुरुवार को टास्क मास्टर ने एक नया टास्क अनाउंस किया जिसमे उसने घरवालों को टीम ए और टीम बी भागो में बांट दिया l ब्लैक और व्हाइट टीम के बीच टास्क चल रहा था, इस दौरान जैड और आकांक्षा को एक दूसरे को किस करने का डेयर दिया गया। अविनाश सचदेवा ने यह घोषणा तब की जब टीमें इस बात पर चर्चा कर रही थीं कि किस कितने टाइम के लिए करना है। फिर डिसाइड हुआ कि ये 30 सेकेंड तक तो होना ही चाहिए। इस दोनों ने मुस्कुराते हुए एक दूसरे को किस करना शुरू कर दिया। बाकी सारे घरवाले हूट कर रहे थे।
बिग बॉस शॉ के सेट पर हुए किस को लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। जिसको लेकर सभी लोग सलमान खान पर अपना गुस्सा निकाल रहे है l लोगो ने इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया देनी शुरू करदी l “आकांक्षा और जेड 30 सेकंड के लिए लिप किस करेंगे। मुझे लगता है कि यही एकमात्र टास्क है जिसे जैड अच्छी तरह से कर सकता है। दोनों ने बहुत शिद्दत से टास्क पूरा किया ” एक व्यक्ति ने लिखा, इस बार बहुत अधिक अनफिल्टर्ड और बिना सेंसर किया गया,” एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया। इस पल को लाइव कैमरे पर दिखाए जाने के बाद, जैड ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। बिग बॉस के सेट पर हुए इस टास्क के बाद जैड ने अविनाश से कहा कि आकांक्षा बैड किसर हैं। इसके बाद दोनों हंसने लग जाते हैं। बता दें कि जैड पहले दिन से आकांक्षा को पसंद करते हैं। अब इसकी कहानी किस पर आकर अटक गई है।
बिग बॉस ओटीटी 2 में इतना सब देखने के बाद अब फैंस को इंतजार है वीकेंड का वार पर सलमान खान का, कि आकर इन दोनों को क्या नसीहत करते हैं। शो की शुरुआत में तो उन्होंने दावा किया था कि ये फैमिली शो है, अब उनके दावों की पोल खुल गई है।