बिग बॉस 17 में सेकंड विनर अप और कंट्रोवर्सी किंग रहे अभिषेक कुमार हाल ही में रोमांटिक अंदाज में नजर आए l जी हां, बिग बॉस घर से बाहर निकलते ही अभिषेक लवर बॉय बन गए हैं l हाल ही में बीते कुछ दिन पहले ही अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा एक गाने में नजर आए l दोनों का ‘सांवरे’ नाम से आया ये ट्रैक सभी लोगों बेहद पसंद आ रहा है l आयशा खान ने वैलेंटाइन डे पर एक रील शेयर की जिसमें आयशा और अभिषेक दोनों इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं l इन्हें साथ देखकर कुछ लोगों को तो ये शक होने लगा कि कहीं ये दोनों साथ में कोई नया वीडियो तो नहीं बना रहे परन्तु फिलहाल ऐसा कोई अपडेट सामने नहीं आया है l यह सिर्फ एक रील थी जिसे आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था l

आयशा की वायरल रील

बता दें आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट रील शेयर की हैं जिसमें वह ब्लू साड़ी पहने नजर आ रही हैं l दोनों को एक साथ देख कर फैंस इनके लिंकअप का अंदाजा भी लगा रहे हैं l ऐसा इसलिए क्योंकि वैलेंटाइन पर आयशा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दो हाथ दिख रहे थे l इनमें से एक हाथ में जो घड़ी है वो वीडियो में अभिषेक के हाथ में दिख रही है l हो सकता हैं कि यह सब सिर्फ इस रील के व्यू बढ़ाने के लिए किया गया हो l फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है l
लोग आयशा की एक्टिंग को मन्नारा चोपड़ा से अच्छी बता रहे हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version