सलमान खान का फेमस और चर्चित शो बिग बॉस 17 को अब दो हफ्ते गुजर चुके हैं l परन्तु शो में अभी तक कोई भी इविक्शन देखने को नहीं मिला है l परन्तु अफवाह यह हैं कि इस हफ्ते दो इविक्शन होंगे l जोकि सभी दर्शको को हैरान कर देंगे l हाल ही में वही अब पहला नाम आ चुका हैं l जो सलमान के शो बिग बॉस 17 से बाहर हो चुका हैं l बता दें इस कंटेस्टंट को देख फैंस को झटका लगने वाला हैं l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, तहलका, खानजादी, सना रईस खान सेफ हो गए हैं l रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते बेघर होने के लिए ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट सना रईस खान सनी आर्या खानजादी और सोनिया बंसल नॉमिनेट हैं। इस वीकेंड का वार सलमान खान इनमें से एक मजबूत कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ करेंगे। जिस कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने का नाम सामने आ रहा है उससे लोग खुश नहीं हैं।
आइए जानते हैं बिग बॉस 17 का पहला एविक्शन?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घरवालों को सोनिया और सना के बीच फैसला करना था और ज्यादात्तर कंटेस्टेंट ने सना खान को बचाया और एलिमिनेशन के लिए सोनिया को वोट दिया, जिसके चलते वह घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं l जानकारी के लिए आपको बता दें कि शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है l दूसरी ओर अब वीकेंड के वार में मन्नारा चोपड़ा अपनी बहनों के बारे में बात करने को लेकर होस्ट सलमान खान से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं l इसके सतह ही अंकिता लोखंडे और वीकेंड के वार में सलमान खान अपने अंदाज में समझाते हुए नजर आएंगे l इस वीकेंड के वार के प्रोमो को देखने के बाद अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा यह देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं l
बिग बॉस 17 में होगी इन वाइल्ड कार्ड की एंट्री
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जो समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई हैं। समर्थ के आने से बीबी हाउस में तहलका मचने वाला है, क्योंकि समर्थ ईशा के ब्वॉयफ्रेंड हैं। वहीं, मनस्वी शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी।