बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट बिग बॉस 17 के सेट पर हाल ही में अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन करने पहुंची l शो के सेट पर कंगना ने होस्ट सलमान खान से बातचीत की इस बातचीत के दौरान सलमान उनसे फ्लर्ट करते नजर आए। दोनों ने मस्ती मजाक के साथ एक दूसरे के साथ गरबा भी किया।
आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 17 का नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि कंगना रनोट शो के मंच पर सलमान की एक्टिंग करते हुए शो होस्ट करने की कोशिश करती हैं l कंगना सलमान की नकल उतारते हुए कहती हैं, हैलो, नमस्ते, सलाम। आज मैं वेलकम करने जा रहा हूं, हिंदुस्तान की जानी-मानी और बेहतरीन अभिनेत्री कंगना रनोट को। इतने में सलमान खान एंट्री लेते हैं, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस डर जाती हैं।
सलमान और कंगना ने किया जमकर फ्लर्ट
बता दें बिग बॉस 17 के सेट पर कंगना रनोट सलमान की एक्टिंग करते हुए शो होस्ट करने की कोशिश करती हैं l कंगना सलमान की नकल उतारते हुए कहती हैं, हैलो, नमस्ते, सलाम। आज मैं वेलकम करने जा रहा हूं, हिंदुस्तान की जानी-मानी और बेहतरीन अभिनेत्री कंगना रनोट को। इतने में सलमान खान एंट्री लेते हैं, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस डर जाती हैं। जिसके बाद आगे सलमान ने कंगना से पूछा कि क्या आप मुझे भी नहीं छोड़ेंगी? इसके जवाब में कंगना ने अपनी फिल्म तेजस का डायलॉग बोला- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। आगे सलमान ने कहा, अगर सेट पर कोई को-स्टार आपसे फ्लर्ट करता है, तो आप क्या करती हैं। कंगना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर मुझसे कोई फ्लर्ट करे, जो आपके जितना हैंडसम हो, तो मैं दिल से काम लूंगी। फिर कंगना के कहने पर सलमान ने उनसे फ्लर्ट किया और कहा- आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, अगले 10 साल बाद क्या करने वाली हैं। सलमान खान अपनी फ्लर्टिंग स्किल्स पर खुद ही हंस पड़े। आगे दोनों ने स्टेज पर ही गरबा किया।
जानकारी के लिए बता दें कि 27 अक्टूबर को कंगना रनोट की फिल्म तेजस रिलीज होने वाली है। इसी के साथ अगर बिग बॉस शो की बात करें तो शो में इन दिनों जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार में सलमान खान ने ईशा मालवीय की क्लास लगाई है, जिसके बाद मन्नारा और अंकिता लोखंडे के बीच जोरदार झगड़ा हो गया। इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और नावेद को नॉमिनेट किया गया है।