रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की अंकिता लोखंडे सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं l भले ही यह एक्ट्रेस बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत सकी लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया है l ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया था l लेकिन अंकिता और विक्की इस पूरे सीजन लड़ते-झगड़ते दिखे थे l कभी अंकिता ने विक्की पर चप्पल फेंक दी थी, तो कभी दोनों में बात इतनी बिगड़ गई कि एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लगीं l

अंकिता लोखंडे शो हारने पर हुई निराश

बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के शो में अंकिता शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं। उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी से उनके फैंस और खुद अंकिता को टॉप 2 में होने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा ना हो सका। शो में हार जाने का दुख अंकिता के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था l फिनाले के बाद जब अंकिता अपनी मां के साथ घर जाने के लिए निकलीं तो उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। उन्होंने पैपराजी को ना पोज दिया, ना ही उनसे बातें की। अंकिता की जेठानी ने उनके हारने पर कहा- मुझे अभी भी ये लग रहा है कि पहले या दूसरे नंबर पर अंकिता को ही होना चाहिए था। जो हुआ बहुत गलत हुआ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version