राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा द्वारा कथित तौर पर ‘ठाकुरों के अपमान’ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार में इसको लेकर एक ओर राजनीति जहां गर्म हो गई तो वही दूसरी तरफ इस पर विवाद भी हो रहा है।

संसद में मनोज झा का बयान

बता दें राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा के द्वारा एक कथित तौर पर ‘ठाकुरों के अपमान’ का मामलाअब बढ़ता जा रहा है। जी हां बिहार में इसको लेकर एक ओर राजनीति जहां गर्म हो गई है। तो वही जदयू की ओर से जहां इसको लेकर आपत्ति जताई गई है वहीं अब बीजेपी के एक विधायक ने भी राजद सांसद पर हमला बोला दिया है। आपको बता दें कि ये बात साफ है कि ‘राजपूत सम्मान’ के इस मुद्दे पर जदयू और भाजपा के सुर मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर महिला आरक्षण पर बहस के दौरान मनोज झा के संसद में दिए गए भाषण को RJD ने शानदार और जानदार बताकर बिहार की राजनीति में नया ट्विस्ट ला दिया है। मामला बढ़ता जा रहा है और इस पर कई लोग अपना अपना राजनितिक खेल खेलने में लगे है।

क्या है मामला

बता दें कि इस मुद्दे पर जदयू के प्रवक्ता सुनील सिंह ने सांसद मनोज झा पर बड़ा हमला बोलते हुए उनके कृत को शर्मनाक और निंदनीय बताया और मनोज झा से माफी की मांग भी की है। जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि मनोज झा का राजपूतों के लिए ऐसा बयान शर्मनाक और निंदनीय है और मनोज झा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो राजद आलाकमान कारवाई करे। दरअसल, बीते दिनों राजद सांसद मनोज झा ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर हुई बहस के दौरान एक कविता पढ़ी थी। इसी कविता को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version