शुक्रवार बिहार के कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए l एक बार नहीं बल्कि ऐसा तीन बार हुआ जब झटके महसूस किए गए l झटके महसूस होते ही सभी लोग अपने घरों से बाहर निकले और डर से इतना सहमे की लगभग पूरी रात घर से बाहर ही रहे l इसका तीनों बार केंद्र नेपाल ही रहा l इस बात की जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार ने दी l

तीन बार काँप उठी धरती

बता दें मौसम विज्ञान केंद्र पटना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 3 और 4 नवंबर को तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहली बार रात को काठमांडू से 334 किलोमीटर दूर धरती से 10 किलोमीटर भीतर इसका केंद्र था l उन्होंने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई जो रेड जोन में आता है l वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार, यह सतह के काफी करीब था l यहीं कारण था कि झटके ज्यादा महसूस किए गए l नेपाल में केंद्र के आस-पास भारी नुकसान देखने को मिला है l

किस समय आया था भूकंप

बता दें जब पहले भूकंप आया था उसके थोड़ी देर बाद दो बार और झटके महसूस किए गए l दूसरी बार रात 12 बजकर 14 मिनट पर झटका आया l जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई l तीसरी बार आज सुबह 04 बजकर 01 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई l इसके साथ वही दूसरी तरफ पश्चिमी चंपारण समेत नेपाल के आस पास वाले इलाकों में इसके झटके महसूस किए गए l वहीं आज सुबह 10:25 पर चौथी बार भूकंप का झटका आया और इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई l भकंप के चलते नेपाल से भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है l वही दूसरी तरफ बिहार से फिलहाल नुकसान की ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है l

बता दें कि नेपाल से सटे बिहार के इलाकों समेत पटना में भी देर रात भूकंप का झटका लगने के बाद लोगों में हड़कंप मचा रहा l लोग अपार्टमेंट और घरों से निकलकर बाहर आ गए l कई जिलों के लोग डर की वजह से घर नहीं गए l हालांकि कहीं से किसी तरह के जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है l भूकंप के बाद लोग पूजा पाठ में भी लगे रहे l भूकंप का यह झटका लोगों को 2015 में आएं भूकम्प की याद दिला दी l 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 5.3 तीव्रता के भूकंप में कई हजार मौत और लोग घायल हुए थे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version