छत्तीसगढ़ में साल 2023 के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है l अब तब बीजेपी और कांग्रेस के बीच राज्य में सीधी टक्कर होती आई है l बीजेपी ने नवंबर या दिसंबर में संभावित चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है l राज्य के चर्चित सीट और सीएम भूपेश बघेल के गढ़ पाटन से उनके भतीजे विजय बघेल को उतार कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है l
बता दें कि 6 विधानसभा की सीटें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में है, जिसमें से 5 सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है l जबकि एक सीट पर बीजेपी का अधिकार है l वहीं इसमें से एक सीट पाटन का है, जिस पर चाचा-भतीजे में चुनावी जंग होना है l बता दें 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य के सीएम ने पाटन सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोतीलाल साहू को करीब 28 हजार वोटों के अंतर से हराया था l हालांकि 2008 विधानसभा चुनाव में यहां से भतीजे विजय बघेल ने चाचा को शिकस्त दिया था l आइए जानते है दोनों का यहां कैसा प्रदर्शन रहा है l
15 वर्षों के बाद बनी थी कांग्रेस की सरकार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कुल 90 सीटों में बीजेपी को 15 सीटें, कांग्रेस को 68 सीटें और मायावती का बीएसपी और जेसीसी गठबंधन को 5 सीटों पर जीत मिली थी l जबकि कांग्रेस का उस चुनाव में 43 फीसदी वोट शेयर मिला था l बीएसपी अलायंस को 6 फीसदी और बीजेपी को 33 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ था l कांग्रेस को सत्तारूढ़ बीजेपी की 15 सीटों के मुकाबले 68 सीटें जीतकर भारी जीत मिली जिसके बाद करीब 15 वर्षों के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई l
कब-कब हुई चाचा-भतीजे के बीच जंग
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल के बीच अब तक तीन बार विधानसभा के सीटों को लेकर जंग हो चुका है l जहां चाचा ने दो बार तो वहीँ भतीजे ने एक बार बाजी मारी है l बता दें कि 2003 में दोनों पहली बार आमने-सामने हुए, जिसमें भूपेश बघेल ने विजय बघेल को करीब सात हजार वोटों से हराया था l दूसरी बार, 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने चाचा को उन्हीं के गढ़ में हराया था l जिसमें विजय बघेल को कुल 59 हजार वोट मिले थे वहीं, मौजूदा सीएम को करीब 51 हजार वोट प्राप्त हुआ था l विजय बघेल करीब 8 हजार वोटों के अंतर से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे l 2013 के चुनाव में भी दोनों के बीच टक्कर देखने को मिला था l इस चुनाव में चाचा भूपेश बघेल करीब दस हजार वोटों से विजय बघेल को हराया था l