बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन के द्वारा नवरात्री और हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में 108 कन्याओ के लिए कन्या भोज और कन्या पूजन का 30 मार्च 2023 को 65 ब्लॉक पार्क नई रोहतक रोड नई दिल्ली पर आयोजन किया गया । जिसमे स्कूल बैग , स्टेशनरी , बिस्किट, चॉकलेट , कोल्ड्रिंक ,जूस, फल , मिठाई , दक्षिणा आदि वितरित की गई । बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन की संस्थापक सिमरन वार्ष्णेय जी ने बताया कि इस 108 कन्याओ का कन्यापूजन का उद्देश्य अपनी परम्परा के साथ बेटी बचाने, उन्हें पढ़ाने व आगे बढ़ाने का समाज को संदेश देना है। महिलाओं का सम्मान भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण संदेश है। जिसे इस अनुष्ठान से साकार किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय वार्ष्णेय,अजय शर्मा जी , एस्ट्रो चेतन शर्मा ,संजीव गुप्ता, रितेश बत्रा , हिमांशु अग्रवाल, कपिल कुमार , एस्ट्रो राखी शर्मा , एस्ट्रो नीलू गुप्ता,एस्ट्रो पूजा भारती, सोनू भारती ,राजेंद्र गुप्ता, ,शालू जैन ,राजेश गुप्ता , महेश जैन , एस्ट्रो रचिका शर्मा ,पायल गर्ग , आरुषि वार्ष्णेय, अंजलि वार्ष्णेय, पमिता आर्या, रीना टोकस, रूपाली , सोनाली गुप्ता, मोनिका कालरा, संदीप कालरा, पूजा कुकरेजा , अनु आहूजा , जतिन आहूजा , अनु सहगल , पारस सहगल , सारिका बत्रा, आचार्य अशोक , अनूप शास्त्री ,मन्नत , ऋतिक , मानवी ,वाणी, कण्व , निमिष , निमित , पार्थ , सार्थक , इन सभी का विशेष योगदान था l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version