हाल ही में रिलीज हुई विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है l यह फिल्म थिएटर्स में 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी l केवल चार ही दिन में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है l बता दें जहां ‘लियो’ ने दो दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं दूसरी ही तरफ अब अपने चार दिनों के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है l

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले ही दिन फिल्म ‘लियो’ ने 64.8 का कारोबार किया था l वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ और तीसरे दिन 39.66 करोड़ कमाए थे l हाल ही में फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है l शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘लियो’ ने चौथे दिन 40 करोड़ कमा सकती है l इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म की कुल कमाई 179.71 करोड़ रुपए हो जाएगी l

आइए जानते हैं फिल्म के चार दिनों का कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ‘लियो’ ने पहले दिन 64.8, दूसरे दिन 35.25, तीसरे दिन 39.66, चौथे दिन 40 और कुल 179.71 कमाई की l

फिल्म “लियो” एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसका डायरेक्शन साउथ के दिग्गज डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है l इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब रिलीज के बाद इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं l “लियो” में विजय के साथ संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी लीड रोल निभाते दिखाई दिए हैं l

‘लियो’ ने गदर 2 को पछाड़ा

बता दें फिल्म ‘लियो’ ने अपने चौथे दिन के कलेक्शन के साथ सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म गदर 2 को पछाड़ दिया है l जानकारी के लिए बता दें जहां ‘लियो’ चौथे दिन 40 करोड़ कमा सकती है वहीं 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 38 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था l इतना ही नहीं जहां ‘लियो’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 179.71 करोड़ है तो वहीं गदर 2 ने चार दिनों में 173.48 करोड़ रुपए कमाए थे l इस तरह विजय थलापति की फिल्म ने सनी देओल की फिल्म को शिकस्त दे दी है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version