बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ही इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। 7 सितंबर 2023 को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा रही है और कमाई के मामले में अब इस फिल्म ने तो एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रोमांस किंग शारुख खान का जादू
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ और रोमांस किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान (Jawan) की सफलता का जश्न मना रहे हैं। बता दें 4 साल के बाद इस साल सबसे पहले शारुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की और अब उनकी दूसरी फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। इतनी धुआँ धार कमाई कि सारे बॉलीवुड हीरोस की टेंशन बढ़ने वाली है। बता दें जवान ने रिलीज़ के साथ ही सिनेमाघरों में भरी भीड़ इकठा की है। 7 सितंबर 2023 को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा रही है।
दूसरे भाषाओ में भी चल रहा जवान का सिक्का
शारुख खान का जलवा सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि दूसरी भाषाओं में इम्प्रेसिव प्रभाव डाल रही है। दूसरी भाषाओ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘जवान’ का जलवा अब तक कायम है। बता दें यह फिल्म इसी महीने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुँवा धार कमाई कर रही है और तलहका मचा रही है। अब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। इस रिकॉर्ड के साथ शाहरुख अब बॉक्स ऑफिस पर छा चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें ‘जवान’ ने सिर्फ हिंदी भाषा में 505.94 करोड़ की शानदार कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में अपनी जगह मजबूत कर ली है। वहीं दूसरी भाषाओं को मिलाकर जवान की कमाई 563.20 करोड़ पर पहुंच गई है। बता दें भारत में अब तक किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है। इस मामले में शाहरुख ने सनी देओल, अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार को पछाड़ दिया है।