इन दिनों अन्नू कपूर की फिल्म “हमारे बारह” काफी सुर्खियों में बनी हुई है l फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से बहुत कंट्रोवर्सी हो रही थी l इस कंट्रोवर्सी को लेकर फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था l बॉम्बे हाईकोर्ट ने अब फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी है l जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म “हमारे बारह” की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी l पहले यह फिल्म 7 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था l अब हाईकोर्ट ने फिल्म में कुछ बदलाव के साथ इसे रिलीज करने की इजाजत अब दे दी है l अब फिल्म को रिलीज करने की इजाजत पर मेकर्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं l
फिल्म में किए गए कुछ बदलाव
बता दें फिल्म “हमारे बारह” को लेकर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले अजहर तांबोली ने यह याचिका दाखिल की थी l आज इस याचिका पर सुनवाई हुई l याचिकाकर्ता ने फिल्म के दो सीन कट करने की मांग थी l फिल्म मेकर्स ने याचिकाकर्ता की यह मांग स्वीकार कर ली, इसके बाद कोर्ट ने भी फिल्म रिलीज करने की इजाजत दे दी l सेंसर बोर्ड को कोर्ट ने नया प्रमाणपत्र देने के भी आदेश दिए है l
अन्नू कपूर ने किया रिएक्ट
अन्नू कपूर ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर रिएक्ट करते हुए कहा था कि ये एक गंभीर मामला है l फिल्म 7 जून को रिलीज होनी थी l हमारे सारे भुगतान हो चुके थे l स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी थी l सब फाइनल था l अब हमे सारी सेविंग्स लगाकर हर जगह रिलीजिंग रोकनी पड़ेगी l बिना फिल्म देखे इस पर 7 जून को रिलीज होने से रोक दिया गया l
क्या हैं फिल्म “हमारे बारह” की कहानी
अगर बात करें इस फिल्म की कहानी कि तो फिल्म में बेटी और पिता के बीच कोर्ट में लड़ाई दिखाई गई है l फिल्म में दिखाया गया हैं कि अन्नू कपूर की पहली पत्नी बच्चे को जन्म देते हुए मर जाती है और दूसरी बीवी छठी बार प्रेग्नेंट होती है l डॉक्टर अबॉर्शन के लिए कहते हैं क्योंकि उसकी जान जा सकती है l अपनी सौतेली मां को बचाने के लिए बड़ी बेटी पिता के खिलाफ कोर्ट में जाती है l फिल्म को कुछ सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोग इमोशनल हो जाएंगे l फिल्म कैसी हैं अब ये आपको खुद देखने से पता चलेगा l