1 फरवरी को सर्वाइकल कैंसर से बॉलीवुड मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है l पूनम के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया हैं l उनकी अचानक हुई मौत से उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी दुःख जाहिर करते नजर आ रहे हैं l बता दें कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था और वह इसकी आखिरी स्टेड से गुजर रही थीं l
जानकारी के लिए बता दें कि पूनम ने कंगना के होस्ट वाले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया था l यह ‘लॉक अप’ का पहला सीजन एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था और इसके विनर मुनव्वर फारुकी बने थे l
कंगना रनैत ने दी पूनम पांडे के निधन पर प्रतिक्रिया
बता दें कि कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पूनम पांडे के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “यह बहुत दुखद है, एक यंग लड़की को कैंसर से खोना डिजास्टर है. ओम शांति l ” उन्होंने पूनम की मौत को बेहद ही दुखद बताया l
क्या था पूनम पांडे की मौत का कारण?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम को हाल में ही सर्वाइकल कैंसर के बारे में पता चला था l उनके निधन से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि संभावना सेठ और कंगना रनौत जैसे सेलेब्स भी दुखी हैं l
क्या होता हैं सर्वाइकल कैंसर?
बता दें कि गर्भाशय के सबसे निचले भाग, गर्भाशय ग्रीवा का एक घातक कैंसर होता हैं l गर्भाशय (गर्भ) के निचले हिस्से का घातक ट्यूमर जिसे PAP स्मीयर स्क्रीनिंग और HPV टीके से रोका जा सकता है l लक्षणों में माहवारी के बीच की अवधि में और संभोग के बाद रक्तस्राव प्रमुख हैं l सफ़ेद बदबूदार स्राव और पीठ के निचले हिस्से में या पेट के निचले भाग में दर्द भी हो सकता है l कुछ मामलों में कोई लक्षण नहीं भी हो सकता l उपचार में शल्यक्रिया, विकिरण और कीमोथैरेपी शामिल हैं l