कुश्ती पहलवालों और कुश्ती महासंघ के बीच का विवाद अब और बढ़ गया है l पहलवालों ने कुश्ती महासंघ के खिलाफ एक बार फिर विरोध शुरू किया l कुश्ती पहलवालों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर दिया l धरने पर बैठे पहलवालों का कहना है कि उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है l तीन महीने पहले कुश्ती महासंघ और इसके अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने आरोप लगाए थे l उनके इन आरोपों के बाद एक जांच कमेटी भी बैठाई गई थी l परन्तु पहलवानों का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट की उन्हें कोई जानकारी नहीं है l उनको इसके बारे में कैसी भी जानकारी नहीं मिली l
रविवार को पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए l उनकी लड़ाई कुश्ती को गलत हाथों से निकाल कर सही हाथों तक पहुंचाने की है l लेकिन उनका कहना है कि उनके लिए ऐसी परिस्थितिया खड़ी की जा रही है कि वह यहां से हट जाए l धरने पर बैठे पहलवालों ने अपने साथ हुए धक्का मुक्की करने और परेशान करने का पुलिस पर सीधा आरोप लगाया है l सुप्रीम कोर्ट के आदेश के वायलेशन पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सकती है, लेकिन रेसलर्स को जबरन जंतर-मंतर से उठाने का प्लान पुलिस का नहीं है l
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तीन महीने पहले महासंघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ कई पहलवानों ने शोषण के आरोप लगाए थे l परन्तु जब इन आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तब जाकर रविवार को सभी पहलवान धरना प्रदर्शन पर उतर आए और जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर दिया l उन्होंने शाम चार बजे अपनी बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा रखी और बताया कि उन्हें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है l सात लड़कियों ने शोषण को लेकर शिकायत की परन्तु अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गयी l इसी को लेकर रविवार को सभी रेसलर्स धरना प्रदर्शन पर उतर आए l उनके कुश्ती महासंघ और पुलिस के खिलाफ आरोप है l
उनका महासंघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर शोषण का आरोप है l उनका कहना है कि कमेटी रिपोर्ट जमा हो गयी है लेकिन हमे कुछ नहीं पता कमेटी क्या कर रही है क्या नहीं उसे हमे बताना चाहिए पर हमे कुछ नहीं पता l जब उनसे पूछा गया कि पीड़ित इस बारे में क्या कहते हैं तो विनेश ने कहा, हैरेसमेंट वाला क्या बोलता है, वो खुद को दोषी मान रहे हैं l हमें नहीं पता कमेटी क्या कर रही है l कमेटी -मंत्रालय में क्या बात हुई ये भी हमें नहीं पता l उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण के नारको टेस्ट की मांग भी की है l विनेश फोगाट ने कहा, कुश्ती के परिवार से हैं हम, हम जंतर-मंतर पर मरेंगे, पूरा देश देखे तो सही l