सोमवार दिनांक 3 जुलाई 2023 से दिनांक 9 जुलाई 2023 तक पटना के शिक्षक कॉलोनी रो. न. डी. कुम्हरार पटना-26 गुरु पूर्णिमा के दिन भागवत का आयोजन होने जा रहा है l 3 जुलाई को महा कलश यात्रा शाम 6 बजे से शाम 9 बजे की जाएगी l इस भगवत कार्यक्रम का आयोजन समस्त अनिल प्रसाद सिंह ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है l जैसा कि आप जानते है कि पटना में पंकज शास्त्री के द्वारा लगातार भागवत की जा रही है l पंकज शास्त्री द्वारा की गयी भागवत को लोग प्रेम भाव और पूरी श्रद्धा के साथ सुनते है l वह एक बहुत ही ज्ञानी कथा वाचक है l इन्होने कई जगहों पर भागवत कथा भी की है जोकि लोगो को बेहद पसंद आयी l आप भी श्री जी पंकज शास्त्री द्वारा भागवत कथा आयोजन में शामिल होकर भागवत कथा का आनंद लें l बता दें कि इस भागवत कथा का लाइव प्रसारण आप श्री जी पंकज शास्त्री के फेसबुक और यूट्यूब चैनल से देख सकते है l

श्री जी पंकज शास्त्री की कार्यशैली :-

श्री जी पंकज शास्त्री एक प्रसिद्ध कथा वाचक है l बता दें कि पंडित जी नई दिल्ली अमर कालोनी राधे कृष्ण मंदिर में पंडित है l यह भगवत कथा भी करवाते है l यह ज्योतिषी का ज्ञान भी रखते है l यह राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर भी सुप्रसिद्ध है l दूर दूर से इनके पास लोग भगवत कथा करवाने के लिए आते है l इन्होने देश के कई जगहों पर भागवत कथा भी की है जिससे लोग प्रसन्न हुए और इन्हें भागवत कथा के लिए लोगो द्वारा बुलाया जाता है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version