• देश में कोरोना संक्रमण में बहुत तेजी से बढ़ रही है और कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार की चिंता बढ़ा रही है इस सन्दर्भ में स्वास्थ मंत्रालय ने जारी किया है उनके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। और रविवार को 1,59,632 मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक की बढ़ोतरी हुई वहीं और राज्योंसे पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।
  • इस तीसरे लहर में लोग संक्रमित हो रहे है हम बता दे की भाजपा नेता वरुण गांधी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वरुण गांधी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ने लिखा कि पीलीभीत में तीन दिन रहने के बाद मुझमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकार दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं। दोपहर 12 बजे वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version