संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद के ऐलान के बाद शुक्रवार सुबह से ही नोएडा में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है l सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ठप होने के कारण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को फंसे देखा गया l वहीँ पुलिस का कहना हैं कि संयुक्त किसान संगठन और विभिन्न संगठनों द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है l यातायात असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें l ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा l

बता दें कि वाम-संबद्ध व्यापार और विभिन्न किसान संघों द्वारा दिए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर, राज्य अधिकारियों ने सड़क नाकाबंदी के प्रस्तावित स्थानों के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है l दक्षिण मालवा क्षेत्र में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर निजी वाहनों की आवाजाही सामान्य रही क्योंकि प्रदर्शनकारियों द्वारा दोपहर के समय सड़कों को अवरुद्ध करने की आशंका है l वहीँ किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भारत भर की प्रमुख सड़कों पर व्यापक चक्का जाम में भाग लेंगे l पंजाब में राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों का एक बड़ा हिस्सा कम से कम चार घंटे तक बंद रहेगा l

शंभू बॉर्डर पर किसान की मौत

बता दें कि किसान आंदोलन के चौथे दिन शुक्रवार को हरियाणा के बॉर्डर्स पर शांति है l यहां पर किसान डटे हुए हैं और अब रविवार तक किसान दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ेंगे l वहीं, हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है l

केंद्र और किसानों के बीच रविवार को अगली बैठक

बता दें इससे पहले गुरुवार शाम को किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक हुई l बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सकारात्मक वातावरण में किसानों के साथ बातचीत हुई l अगली बैठक रविवार को चंडीगढ़ में है l हम मिलकर शांति से नतीजा निकालेंगे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version