अरब सागर में आए भयानक तूफान बिपरजॉय ने दहशत का कोहराम मचा रखा है l हर जगह इस चक्रवाती तूफान को लेकर खतरे का डर बना हुआ है l तूफान की आहट तबाही के निशान दिखाने लगी है l बता दें कि अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान में 15 जून से दिखने लगेगा। इस तूफान के कारण राजस्थान के आधे से ज्यादा जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है l बताया जा रहा है कि कुल 12 जिलों में इसका खतरा बना रहेगा l इसके लिए हर जगह अलर्ट जारी किया गया है l भयानक तूफान बिपरजॉय के दहशत से रेलवे ने राजस्थान से गुजरात के पोरबंदर, भुज, ओखा, गांधीधाम जाने वाली वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के संचालन को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द किया है l

मौसम विशेषज्ञों का ऐसा अनुमान है कि 14 जून की शाम या 15 जून की सुबह ये चक्रवात गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा l तट से टकराने के बाद ये चक्रवात गुजरात के हिस्सों में डीप डिप्रेशन और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया के रूप में कन्वर्ट होगा। बिपरजॉय के कारण कई एरिया में भारी बारिश होगी। परन्तु इसके कारण राजस्थान में नुकसान होने की आशंका बहुत कम है।राजस्थान तक पहुंचने तक इस चक्रवात की हवाओं की स्पीड भी बहुत कम हो जाएगी लेकिन मोइश्चर लेवल बहुत ज्यादा होने के कारण दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज हो सकती है।

गुजरात में तूफान बिपरजॉय ने रोका ट्रेनों का संचालन :-

बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का सबसे अधिक असर गुजरात के तटीय जिलों में देखने को मिल रहा है l कई जिलों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है यहां भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए यहां 100 से 130KM की स्पीड से तूफान आने की चेतावनी दी है। इसी चक्रवाती तूफान के चलते उत्तर पश्चिम और उत्तर रेलवे जोन ने गुजरात जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों का संचालन को आंशिक और पूर्ण रद्द करने का निर्णय किया है। गुजरात आने जाने वाली सभी ट्रेनों पर रोक लगा दी है l

तूफान से प्रभावित होने वाले इलाकों की स्थिति :-

बता दें कि इस भीषण चक्रवात तूफान से प्रभावित होने वाले इलाकों से अभी से बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं l तेज़ तूफानों के कारण पेड़ धराशाई हो गए हैं l तेज़ हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल रही है l तूफान के कारण सारा आलम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया l साथ ही इसके अलावा मुंबई में भी तेज हवाओं के साथ समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठने लगी हैं l मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान खौफ बनकर मंडरा रहा है l ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिमी राजस्थान हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version