क्या आप जानते हैं भूकंप आने से पहले गूगल भूकंप आने का अलर्ट भेजता हैं l ऐसा इसलिए ताकि लोग समय रहते सावधान हो जाएं और दुर्घटना होने से बच जाए l अगर आप भी चाहते हैं कि फोन में भूकंप का वार्निंग अलर्ट आ जाए तो फोन में बस ये सेटिंग करनी होगी l

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन पहले ही जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं l भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया l जैसे ही भूकंप ने दिल्ली समेत ग़ाज़ियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद में दस्तक दी वैसे ही तुरंत शहरों से लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग के बाहर आ गए l बता दें कि रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही l अब आप सोचो कैसा हो अगर भूकंप आने से पहले ही आपको इसके आने की चेतावनी मिल जाए l चलो इसी के साथ अब आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे संभव होगा l

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल एंड्रॉयड फोन पर भूकंप आने से पहले अलर्ट भेजता है l हाल ही में अमेरिकी कंपनी ने भारत में अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम का ट्रायल भी किया है l अब आपको गूगल का नया सिस्टम आने के बाद स्मार्टफोन पर भूकंप आने का अलर्ट मिल जाएगा l इससे आपको भूकंप से जान बचाने का मौका मिलता है, और आप जरूरी कदम उठा सकते हैं l फिलहाल, इंडिया में इस सिस्टम की टेस्टिंग चल रही है l अगर आप भी फोन में भूकंप के आने का अलर्ट चाहते हैं तो कुछ सेटिंग करनी होगी l इसके बाद आपके फोन में भी अर्थक्वेक की वार्निंग आ सकती है l

कैसे मिलेगा अलर्ट आइए जानते हैं?

बता दें कि एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट्स सिस्टम कई देशों में पहले से काम कर रहा है l इन देशों में भूकंप के झटके आने से पहले चेतावनी मिल जाती है l गूगल भारत में भी ये सिस्टम लाने के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) से बात कर रही है l बहुत जल्द इंडिया में भी अलर्ट मिलना शुरू हो जाएंगे l जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का अलर्ट सिस्टम आपके फोन के सेंसर्स का इस्तेमाल करता है l यह फोन के एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह इस्तेमाल करता है l इस तरह आपका फोन एक छोटा अर्थक्वेक डिटेक्टर बन जाता है l

अर्थक्वेक अलर्ट के लिए कैसे करे सेटिंग?

बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं l यहां Location आप्शन चुनें l अब Earthquake Alerts पर जाएं l इस ऑप्शन पर एक टॉगल मिलेगा, जिसे चालू कर दें l इसके बाद आपके फोन में भी भूकंप का अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा l इस बात का ध्यान रखें कि गूगल का अलर्ट सिस्टम अभी टेस्टिंग फेज में है l 4.5 या इससे ज्यादा मैग्निट्यूड वाले भूकंप के झटकों के लिए ही गूगल अलर्ट भेजता है l कुछ जगह ऐसी हैं जहां ये सिस्टम काम नहीं करता है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version