मणिपुर में सरकार ने 23 सितम्बर को मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी थी , लेकिन बढ़ते विरोध प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने की वजह से 1 अक्टूबर तक फिर से इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिए गया है।

23 सितम्बर को इंटरनेट सेवाए हुई बहाल

मामला उत्तरी पूर्वी राज्य मणिपुर से सामने आ रहा है जहाँ एक बार फिर से हालात बिगड़े नज़र आ रहे है। सरकार ने पूरे राज्ये को “अशांत क्षेत्र” घोषित कर दिया है। वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मणिपुर सरकार ने फिर से राज्य के इंटरनेट पर बैन लगा दिया है। हिंसा की घटती घटनाओ को देखकर सरकार ने 23 सितम्बर को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी थी।

क्या है पूरा मामला

मणिपुर से दो लापता छात्रों की खबर चर्चा में थी अब बीते कुछ दिनों में दोनों कि हत्या कि पुष्टि की गई है। हालात कि नज़ाकत को समझते हुए मणिपुर के विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्टी लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच करने मांग की है। चिट्ठी के तुरंत बाद ही केंद्र सरकार हरकत में आई और गुरुवार की सुबह सीबीआई की पूरी टीम इम्फाल के लिए रवाना हो गई है। मणिपुर के यौन शोषण और बाकी बीते कई मामलो को सीबीआई को सौपा गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version