Manipur Violence : मणिपुर में पिछले काफी समय से हिंसा और दंगे देखने को मिल रहे हैं। मणिपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं के साथ हैवानियत का मंजर देखने को मिला। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है l भीड़ के द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाले वायरल वीडियो को देखकर हर किसी के अंदर गुस्से की ज्वाला फूट रही है। मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस वायरल वीडियो ने आम जन के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी चुप्पी तोड़ने पर मजबूर कर दिया है। इस बीच मणिपुर के वायरल वीडियो पर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया जिस पर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है l वो लिखते हैं कि “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं l उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा से ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में नहीं सोचे l”

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने गुरुवार सुबह वायरल हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हैरान हूं, निराश हूं… मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे।’ इस बीच मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपराधियों के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। दो महिलाओं के साथ हुई इस घटना से बॉलीवुड सितारों का भी गुस्सा फूटा। अक्षय कुमार, ऋचा चड्ढा, रेणुका शहाणे और विवेक अग्निहोत्री सहित कई सितारों ने इस दिल दहला देने वाली घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version