मदर हुड क्लब द्वारा चलाई जा रही सामाजिक गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण गतिविधि पिछले तबके के बच्चों की शिक्षा में बढ़ोतरी के लिए कार्य करना है। मदर हुड क्लब कुछ एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे विद्यालयों के साथ मिल कर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रहा है। मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा अपनी टीम के साथ समय समय पर इन बच्चों से मिलती हैं, उनसे बात करती हैं, उन्हें कुछ नया सिखाती हैं और जीवन के प्रति दृष्टिकोण बदलने का प्रयास करती हैं। मदर हुड क्लब द्वारा ऑनलाइन और ऑफ लाइन माध्यम से बच्चों के लिए फाइनेंशियल अवेयरनेस, पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु कई वर्कशॉप भी किए जाते हैं। इन बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम के जरिए भी देश प्रेम , संस्कार और सामाजिक दायित्व के बारे में बताया जाता है।
आर्थिक कारणों से बच्चों की शिक्षा ना रुके,इसलिए मदर हुड क्लब इन बच्चों के लिए कोर्स बुक्स जुटा रहा है ,ताकि नए सेशन में सभी बच्चे कोर्स की किताबें ले कर ही स्कूल जाएं। साथ ही मदर हुड क्लब इन बच्चों के लिए कॉपी, रजिस्टर, स्टेशनरी की व्यवस्था भी समय समय पर करता रहता है।