नई दिल्ली- 8 मई 2022 की शाम को मदर्स डे के उपलक्ष्य में मदरहुड क्लब और स्क्वाड टैलेंट मीडिया के कॉलेबोरेशन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मदरहुड क्लब की फाउंडर श्रीमति एकता सहगल मल्होत्रा जी और स्क्वाड टेलेंट मीडिया के फाउंडर शिवम झा के द्वारा आयोजित “मां का आंचल ” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जुड़ी पांच अनोखी मांओं मदरहुड क्लब की चीफ चीयरिंग ऑफिसर श्रीमति मोनिका गोयल दीवान जी , सुविख्यात एंकर जी , अभिनेत्री, लेखिका ,समाज सेविका श्रीमति आभा झा चौधरी जी , सहज योग साधिका श्रीमति पूनम सक्सेना जी , गायिका रविका दुग्गल जी और कवियत्री श्रीमति रेखा ड्रोलिया जी ने अपने अपने विचार और कविताएं पेश की। कार्यक्रम के अंत में रविका दुग्गल ने अपनी मधुर आवाज में गीत गा कर समां बांध दिया।मदरहुड क्लब की चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर श्रीमति इला पचौरी जी ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version