गदर2 की रिलीज में अभी ऑलमोस्ट एक हफ्ते का समय बाकी हैl लेकिन फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैl सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर बज्ज लगातार बना हुआ है ,आपको बता दे कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर 2 का फैंस को बेसबरी से इंतज़ार है l सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल देखने मिल रहा हैl आपको बता दे ग़दर 2 फिल्म में विलेन बने मनीष वाधवा भी चर्चा में हैंl मनीष ने  एक खास बातचीत में अमरीश पुरी संग तुलना पर फिल्म में विलेन बने मनीष नेअपने फिल्म सेलेक्शन और सनी के साथ काम कर बहुत खुश हूँ, मनीष इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं l

मनीष ने सांझा किया ग़दर 2 का एक्सपीरियंस :-

मनीष इस फिल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैंl हालांकि इस बात को लेकर वो थोड़े नर्वस भी हैं, कि इस फिल्म में उनके किरदार की तुलना अमरीश पुरी से की गयी है l मनीष ने बताया कि गदर में अमरीश पुरी ने विलेन के किरदार को निभाकर अमर कर दिया था l मैं ये तुलना बिल्कुल भी नहीं चाहता था, मगर अच्छा लग रहा है कि लोग ऐसा कह रहे हैं , मुझे खुशी है कि लोग मुझे पसंद कर रहे है l मैं आशा करता हूँ कि लोगो को मेरा काम पसंद आएगा l आगे अमिष ने कहा मैं जानता था कि कहीं न कहीं लोग उनसे मेरी तुलना करेंगे हीl लेकिन मैं सच बताऊं तो तुलना बराबर वालों के बीच होती है, लेकिन न मेरी औकात और न ही मेरा काम ऐसा है की अमरीश पूरी से मेरी तुलना की जाये l मैं तो अभी सीख रहा हूँ और वो एक महान एक्टर थे जिसकी कोई भी तुलना नहीं कर सकता है l

पाकिस्तानियों से भी मिल रहा है प्यार :-

मनीष ने बतया कि सोशल मीडिया पर उन्हे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैl मनीष ने बताया, ‘यकीन मानिए, जब से गदर 2 का ट्रेलर आया है,लोगों ने मुझे ढूंढ-ढूंढ कर इंस्टाग्राम पर, सोशल मिडिया पर मेसेज कर रहे है l मैं ये सब से बहुत खुश हूँ , मजेदार बात यह है कि लोग विलेन को लिख रहे हैं ‘लव यू सर’l कुछ समय पहले ही मैं चांदनी चौक में था , तो वहां तीन चार लड़कों ने मुझ से आकर बोला सर हम आपके बड़े फैन है l उन लोगो ने मेरे साथ तस्वीर खिंचवाई l ये एक्सपीरियंस काफी अच्छा था l पता चला कि ये लोग कराची से आए हुए हैंl वैसे पूरा माहौल देश में गदर जैसा ही कुछ बना है. आप ही देखें, सीमा हैदर यहां आ गई हैं, जो कहीं न कहीं हमारी कहानी से ही प्रेरित है , मुझे पाकिस्तानियो से भी बहुत प्यार मिल रहा है ,जो की एक अच्छा एक्सपीरियंस है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version