लोक सभा चुनाव के दौरान दिल्ली में राजनीति को लेकर लगातार चर्चाएं बनी हुई हैं l इसी बीच एक और खबर सामने आयी है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है l जिसमे उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की हैं इसके साथ ही विपक्ष को लेकर भी उन्होंने बहुत सारी बातें बोली हैं l आइए जानते हैं मनीष सिसोदिया ने पत्र में क्या लिखा हैं?
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाला मामले में इन दिनों जेल के अंदर हैं l उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में लिखा कि मुझे पिछले एक साल में सबकी याद आई। हम जल्द ही बाहर मिलेंगे। वहीं, सिसोदिया ने चिट्ठी में सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी की है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए बहुत सारी बातें बोली हैं l
मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से लिखी चिट्ठी
तिहाड़ जेल में कारावास के दौरान दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की जनता के लिए चिट्ठी लिखी l जिसमे उन्होंने लिखा कि “पिहले कुछ महीनों से मुझे रोजाना करीब एक दर्जन पत्र दिल्ली और देश के अलग अलग कोनों से प्राप्त हो रहे हैं। पटपड़गंज विधानसभा में मेरे साथ काम करते आ रहे बहुत से भाइयों-बहनों के, पत्र भी मुझे लगातार मिल रहे हैं। आप सबकी भूमिका ऐसे ही है जैसे किसी समय लोग आजादी की लड़ाई के लिए अपना तन-मन-धन लगाकर देश को आज़ाद कराने के लिए आगे आए थे। उन्होंने उस वक्त देश को आजाद करने का महान काम किया था। आजादी के 75 साल बाद, आज आप लोग देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा अच्छे स्कूल-कॉलेज के लिए लड़ रहे हैं। जिस तरह अंग्रेजी हुकूमत की तमाम तरह की तानाशाही और ज़ोर जुल्म के बावजूद आज़ादी का सपना सच हुआ था, वैसे ही मुझे पूरा यकीन है कि एक दिन हमारे भारत के हर एक बच्चे को, राजधानी दिल्ली से लेकर दूर-दराज के, गांवों तक के हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलने का सपना भी ज़रूर पूरा होगा।”
वहीं केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। हमने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया।
बता देखि मनीष सिसोदिया पिछले एक साल से दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 28 फरवरी को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।