बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और एक्टर मलाइका अरोड़ा ने शादी के 19 साल बाद एक-दूसरे से तलाक लिया था l लेकिन दोनों तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं l पिछले साल अरबाज ने दूसरी शादी शूरा खान से की l हाल ही में अरबाज की एक वीडियो वायरल हो रही हैं l वायरल वीडियो में अरबाज अपने बेटे अरहान खान के चैट शो, ‘डंब बिरयानी’ में नजर आ रहे हैं l उनके साथ भाई सोहेल खान भी देखे जा सकते हैं l उन्होंने वहां अपने रिश्तो को लेकर खुल कर बात की l

आपको बता दें कि सोहेल खान और अरबाज खान इस वॉडकास्ट में गेस्ट के तौर पर नजर आए थे l वहीं अब मलाइका अरोड़ा भी वॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचेंगी, जहां वे बेटे अरहान खान से प्यार, शादी और सोशल मीडिया पर चुभने वाले सवाल करती नजर आएंगी l

बता दें इस खास एपिसोड का टीजर वॉडकास्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ है l इस शो में मलाइका बेटे से पूछती नजर आ रही हैं कि उन्होंने कब अपनी ‘वर्जिनिटी’ लूज की थी l मां के ऐसे अश्लील सवाल के बाद अरहान के मुँह से एक शब्द तक नहीं निकला l पलभर के ठहराव के बाद अरहान ने मां से पूछा, ‘क्या आपको लोगों से घुलना-मिलना पसंद है?’ वहीं इसका जवाब देते हुए मलाइका इनकार कर देती हैं l इसके बाद अरहान आगे बोलते हैं कि ‘मेरा अगला सवाल है कि आप कब शादी कर रही हैं?’

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं l मां-बेटे को ऐसे बात करते हुए देख कुछ नेटिजेंस तंज कस रहे हैं l एक यूजर लिखता है, ‘वाह, संस्कारों की शानदार नुमाइश.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘पश्चिम की नकल.’ तीसरा यूजर गाने की पंक्ति लिखकर अपनी बात पूरी करता है, ‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान.’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version