सर्दियों में लोग सबसे ज्यादा ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। रूखी, बेजान त्वचा न सिर्फ चेहरे का ग्लो कम करती है बल्कि इससे काफी परेशानी भी होने लगती है। ड्राई स्किन वालों की त्वचा पर जल्दी झुर्रियां भी आने लगती हैं। इसलिए अपनी त्वचा को हमेशा मॉइश्चराइज करके रखें। सर्दियों में अगर त्वचा फटने लगती है तो इसके लिए मलाई का इस्तेमाल करें। दूध पर जमी मलाई चेहरे, हाथ और पैरों पर लगाने से आपकी त्वचा मक्खन जैसी सॉफ्ट हो जाएगी। मलाई त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। ये नेचुरल चीज और भी असरदार हो जाती है अगर आप मलाई में शहद मिलाकर इस्तेमाल करते हैं।
जी हां, शहद और मलाई मिलकर त्वचा के अंदर से पोषण और नमी देते हैं। इससे सर्दियों में फटी त्वचा हील हो जाकी है और स्किन की ड्राइनेस भी दूर हो जाती है। मलाई लगाने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है और इससे दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं। रोजाना मलाई लगाने से रंग भी साफ होने लगता है। आइये जानते हैं चेहरे पर मलाई और शहद को मिलाकर कैसे लगाएं?
मलाई और शहद मिलाकर लगाएं
जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है उन्हें मलाई में शहद मिलाकर लगाना चाहिए। मलाई को शहद के साथ मिलाने से इसकी नमी और बढ़ जाती है। इसके लिए आपको 1 चम्मच मलाई लेनी है और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाना है। दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके फेस पर लगाएं और कुछ देर रहने दें। 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। मलाई और शहद लगाने से आपकी त्वचा कुछ दिनों में ही एकदम मुलायम और चमकदार हो जाएगी।
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे
अगर आपको शहद मिलाकर मलाई नहीं लगानी तो सिर्फ मलाई को ही फेस पर लगा सकते हैं। हाथ पर मलाई लेकर अच्छी तरह फेस पर लगाएं। आप चाहें तो मलाई को रगड़ते हुए छुड़ा दें और आधा घंटे बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपको रात में कोई क्रीम या लोशन लगाने की भी जरूरत नहीं होगी। आप चाहें तो फेस को बिना धोए भी सो सकते हैं और सुबह चेहरे को पानी सो धो लें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Lifestyle Data