महिला दिवस के उपलक्ष्य में संतोष महिला क्लब द्वारा विकास पुरी में शेर-ए-दिल रेस्तरां में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि में रूप में प्रत्याशी सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत ने शिरकत की l संतोष महिला क्लब द्वारा कमलजीत सहरावत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया l इसके साथ ही इस कार्यक्रम में डॉ शोभा विजेंद्र (संस्थापक, संपूर्ण) (संरक्षक, संतोष क्लब), श्रीमती मोनिका गोयल (निगम पार्षद, वार्ड 48), श्रीमती श्वेता सैनी (पूर्व निगम पार्षद), श्रीमती स्मिता कौशिक (कॉर्पोरेट पार्षद, रोहिणी वार्ड 54), डा. ममता चौधरी (समाज सेविका), श्रीमती मधू सेठ (संरक्षक संतोष क्लब ), डॉ संतोष पुन्हानी ने भी शामिल हुए l

यह कार्यक्रम डॉ शोभा चौधरी और संतोष पुन्हानी द्वारा आयोजित किया गया l संतोष महिला क्लब की ऑर्गेनाइजर डॉ शोभा चौधरी और संतोष पुन्हानी ने इस कार्यक्रम में महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया और साथ ही घर में रहने वाली महिलाओं को भी जागरूक किया l इसके साथ ही उन्होंने नारी शक्ति को लेकर भी अपने विचार रखे l उन्होंने घर में रहने वाली महिलाओं को पिलर ऑफ हाउस कह कर संबोधित किया l उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि “हमे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी” l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version