टीवी के नंबर 1 शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहा एक तरफ पूरा परिवार समर के मौत से उभर नहीं पा रहा है वही दूसरी तरफ मालती देवी ने अब अनुज को किय भड़काना शुरू कर दिया है।

Anupmaa : अपकमिंग एपिसोड

अनुपमा टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. इस सीरियल ने हमेशा लोगों को टीवी स्क्रीन से बंधे रहने के लिए मजबूर किया है। आपको बता दें फिलहाल शो में काफी ट्विस्ट और टर्न के साथ मेलोड्रामा देखने को मिल रहा है। जी हां दरअस समर की मौत के बाद अनुपमा और अनुज के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। अनुपमा ने अनुज को छोड़ दिया है और छोटी अनु के साथ शाह हाउस में जा कर रह रही है। दूसरी ओर, अनुज उदास और खुद को दोषी महसूस करता है क्योंकि अनु उसे छोड़ देती है। बता दें अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, मालती देवी अनुपमा को कपाड़िया हाउस वापस लाने की कोशिश करती दिखेगी तो वही इधर अनुपमा को आगे बढ़ने के लिए समय चाहिए। मालती देवी नहीं चाहती कि उसके बेटे को और ज्यादा दुख झेलना पड़े इसलिए वह उसकी शादी कराने का फैसला करती है। इसके लिए मालती देवी अपनी दोस्त को अमेरिका से बुलाती है और चाहती है कि दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. दूसरी ओर, समर को न्याय दिलाने और सोनू को सजा दिलाने की लड़ाई में अनुज अनुपमा और वनराज का सपोर्ट करता है।

Anupmaa : क्या मालती देवी अनुज को मन पाएगी

मालती देवी चाहती है कि अनुज अनुपमा को छोड़ दे और किसी और से शादी कर ले क्योंकि अनु को उसकी परवाह नहीं है। मालती देवी अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काना शुरू कर देती है और छोटी अनु को अपनी चर्चा में लाती है। अनुज छोटी अनु के प्यार में पागल है और अनु को नजरअंदाज करता देख वह घबरा जाता है। क्या अनुज अनुपमा को शाह हाउस और कपाड़िया हाउस में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा? या फिर अनुज मालती देवी कि बात मान कर दूसरी शादी कर लेगा। यह सब जाने के लिए आपको अनुपमा के कमिंग एपिसोड देखना होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version