बुधवार को मिजोरम में बड़ा हादसा हुआ l इस हादसे के चलते निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि राजधानी आइजॉल से 20 किलोमीटर दूर सायरांग में सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ है। ये संख्या बढ़ भी सकती है l घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। बता दें कि यह पुल बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची दे ने मीडिया को बताया कि रेलवे की ओर से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। सीनियर अफसर भी वहां पहुंचे हैं।

बता दें कि पुल में कुल 4 पिलर हैं। तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर 341 फीट नीचे गिरा जा गिरा l वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर टूटकर नीचे गिरा हुआ है। मिजोरम के जिस रेल ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट पर मजदूर काम कर रहे थे l उस पुल नंबर 196 की ऊंचाई 104 मीटर है l यह ब्रिज दिल्ली के कुतुब मीनार से भी 42 ज्यादा ऊंचा है l इस ब्रिज से रेलवे ट्रैफिक चालू होने के बाद मिजोरम देश के विशाल रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा l

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है l उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है l उन्होंने लिखा- प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। जिन लोगों ने हादसे के दौरान लोगों की मदद की, उनका भी धन्यवाद। उधर, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने भी घटना पर दुख जताया है। ममता ने कहा- प्रोजेक्ट में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के भी कुछ मजदूर काम कर रहे थे। बंगाल के मुख्य सचिव को मिजोरम सरकार से संपर्क कर जानकारी लेने को कहा है। मालदा प्रशासन को पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव मदद का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया उन्होंने कहा,’जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं l घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू l बचाव अभियान जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है l इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी l’ रेलवे की तरफ से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है l रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख और मामूली चोट आने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version