मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स ने वानखेड़े स्टेडियम में बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिया है l मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 54वां लीग मैच था l जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपनी जीत दर्ज की l

बता दें कि 200 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 21 गेंदों के शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था l अपनी जीत के बाद मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई और प्लेऑफ की ओर एक अपना कदम बढ़ा दिया l बता दें कि इस सीज़न अपनी छठी जीत हासिल कर मुंबई प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के और करीब पहुंच गई है l आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में से पहले मुंबई प्वाइंट्स टेबल में 5 जीत के साथ आठवें नबंर पर थी परन्तु इस जीत के बाद मुंबई 12 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है l

सभी टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेंगी l किसी भी टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 8 मैच जीतने होंगे और मुंबई अब तक 11 में से 6 मैच जीत चुकी है l अब टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी तीन मैचों में से कम से कम 2 में जीत दर्ज करनी होगी l

दिल्ली और हैदराबाद के अलावा 11-11 मैच सभी टीमें खेल चुकी :-

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर, बाकी सभी टीमें टूर्नामेंट में अपने 11-11 मैच खेल चुकी हैं l हैदराबाद और दिल्ली ने अब तक 4-4 जीत दर्ज की हैं l दोनों ही टीमें क्रमश 9वें और 10वें स्थान पर हैं l वहीं, गुजरात सबसे ज़्यादा 8 जीत हासिल कर कर प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है l इसके अलावा चेन्नई और मुंबई अब तक 6-6 मैच जीत चुकी हैं l दोनों टीमें क्रमश: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं l इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पांजाब किंग्स अब तक टूर्नामेंट में 5-5 जीत अपने नाम कर चुकी हैं l सभी टीमें प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: 4 से लेकर 8 नंबर पर मौजूद हैं l बता दें कि टूर्नामेंट अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और अभी तक प्वाइंट्ल टेबल के लिए टॉप-4 टीमों की स्थिति साफ नहीं हो पाई हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version