मुनव्वर फारूकी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं l ‘बिग बॉस 17’ जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी लगातार सुर्खियों में हैं। अब उनकी हर एक छोटी से छोटी बात पब्लिक हो जाती हैं l उनके फैंस उन पर नजरे गाढ़े हुए हैं कि आखिर उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा हैं l लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पूरी तरह से प्राइवेट रखा हुआ हैं l इसी बीच अपने फैंस को चिढ़ाने के लिए उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया हैं l आखिर कौन हैं पोस्ट में उनके साथ आइए जानते हैं?
पोस्ट में दिखी लड़की की झलक
बता दें कि हाल ही में मुनव्वर ने अपने फैंस को चिढ़ाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर की हैं l शेयर पोस्ट में वह एक लड़की का हाथ पकड़े दिख रहे हैं l पीछे ‘तू ही मेरा दिन तू ही मेरी रात, कोई भी नहीं तेरे सिवा’ गाना बज रहा है। फैंस ये सोच-सोच कर परेशान हैं कि अब ये लड़की कौन है? मुनव्वर के साथ उनका क्या रिश्ता है? इन सारे सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं l लेकिन इस सबके बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड है l
एक यूज़र ने लड़की को बताया नाजिला
बता दें कि पोस्ट देखने के बाद कुछ यूज़र्स का मानना हैं कि पोस्ट में दिख रही लड़की नाजिला हैं l नाजिला उनकी लाइफ में वापस आ गई हैं। फैंस का ऐसा मानना हैं कि मुनव्वर और नाजिला के बीच सब ठीक हो गया है और कॉमेडियन जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कुछ का ऐसा मानना हैं कि मुनव्वर ने अपने किसी म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए ऐसा पोस्ट शेयर किया है।