नई दिल्ली- पदमावती इंटरनेशनल एंड स्पृतुळ के द्वारा 19 और 20 जून 2022 को 2 दिन का ज्योतिष महा सम्मेंलन का आयोजन सुब्रामानींन कृष्णास्वामी के नेतृत्व में मुम्बई में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में सभी वास्तु कंसलटेंट, क्रिस्टल थेरेपिस्ट, ओसीक्यूलटिस्ट, एनर्जी वर्कर्स इत्यादि इसमें भाग ले सकते है।

ये कार्येक्रम मुम्बई के यूनिवर्स बैंक्वेट, होटल एलीट के पीछे अंधेरी ईस्ट मुम्बई में होने जा रहा है। कार्येक्रम बहुत बड़े लेवल पर होगा जिसके अंदर देश विदेश से लोग हिस्सा लेंगे। ये कार्येक्रम सुब्रामानींन कृष्णास्वामी के द्वारा किया जा रहा है जो बहुत बड़े लेवल पर होगा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version