बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान के नाम से फेमस शाहरुख खान की एक झलक देखने के लिए उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की भीड़ हमेशा इकट्ठी रहती है l लेकिन किसी को मौका नहीं मिलता उनके घर जाकर उनसे मिले l परन्तु हाल ही में ये जबरदस्त मौका मॉडल नवप्रीत कौर को मिला l नवप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शाहरुख खान के घर जाने और उनकी फैमिली से मिलने का अपना ऐक्सपीरियंस शेयर किया है l

उन्होंने शाहरुख के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करते हुए अपनी खुशी बयां की है l नवप्रीत कौर का कहना है कि शाहरुख खान से मिलकर ऐसा लगता है मानों उनका सपना पूरा हो गया हो l उन्होंने इस दिन को अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बताया है l नवप्रीत कौर ने ‘मन्नत’ का अपना ऐक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कैसे मन्नत में उनकी खातिरदारी हुई l

उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने उनके लिए पिज्जा बनाया l उनको अबराम ने एक नैपकिन पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया l अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नवप्रीत कौर ने पूरी खान फैमिली और उनके बिहेव के बारे में बताया है l उनका कहना है कि वह इस याद को हमेशा अपने पास संजोकर रखेंगी l नवप्रीत ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मैंने खुद से वादा किया था कि मैं इसे कभी पोस्ट नहीं करूंगी, परन्तु अपने तक सीमत रखने के लिए ये याद बहुत कीमती है l उन्होंने आगे बताया कि मन्नत में मेरा दिन सबसे ज्यादा ब्लेस्ड रहा l

शाहरुख खान ने खुद अपने हाथो से मेरे लिए वेज पिज्जा बनाया l क्योंकि कुछ पंजाबी वेज भी होते हैं l उन्होंने बताया कि जब तक मैं उनके घर में थी, मुझे लगातार लग रहा था जैसे मैं सपना देख रही हूं और कोई आकर मुझे जल्दी ही उठा देगा l लेकिन, मैंने खुद को शांत रखने की पूरी कोशिश की l मैं खुशी से झूमने जैसा महसूस कर रही थी l उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं खान फैमिली के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी थी l शाहरुख खान की मैनेजर (पूजा ददलानी) भी हमारे साथ मौजूद थीं l

मैंने वॉशरूम का रास्ता पूछा तो शाहरुख खान चेयर से उठे और मुझे वॉशरूम तक खुद लेकर गए l नवप्रीत कौर ने कहा कि एकदम नरम मिजाज, इस मोमेंट पर तो मेरा चिल्लाने जैसा महसूस कर रहा था l ऐसा लग रहा था जल्दी से जाऊं और वॉशरूम में जाकर तेज से चीखूं l मैं वॉशरूम गई और चीखी भी, लेकिन बिना आवाज किए l फिर डाइनिंग टेबल पर आई और पिज्जा का एक स्लाइस खाया l क्योंकि मेरा सारा पेट तो एक्साइटमेंट से ही भर गया था l

नवप्रीत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘गौरी खान डार्लिंग हैं l अब अबराम मेरे नए बेस्टफ्रेंड बन चुके हैं l हालांकि, मुझे पता है कि कुछ दिनों बाद मैं उन्हें याद नहीं रहने वाली l आर्यन जैंटलमैन हैं , एकदम स्वीटहार्ट l एंग्री यंग मैन लुक्स वाले और सुहाना बहुत ही क्यूट हैं l पूजा, अपने आप में आयकॉनिक हैं l मैं तो अब तक यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मैं शाहरुख खान के घर मन्नत गई l अब तक ये मुझे किसी सपने जैसा लग रहा है l

आपको बता दें कि नवप्रीत कौर पेशे से एक मॉडल है l हाल ही में उन्हें बहुत सुनहरा मौका मिला शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ में जाकर उनकी फैमिली से मिलने का l इसको लेकर नवप्रीत कौर बहुत ज़्यदा खुश है उन्होंने अपनी यह ख़ुशी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साँझा की और शाहरुख खान के घर जाने का अपना ऐक्सपीरियंस शेयर किया l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version