मौसम विभाग ने रविवार को जारी किए अपने बयान में बताया कि पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले तीन दिन तक तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी l यानी तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा l बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन डिग्री की बढ़ोतरी होगी l देश में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है l मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक देश में कई जगहों पर गर्मी और लू का खतरा नहीं है l जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिलेगी l दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया है l बूंदाबांदी और तेज़ हवाओं के चलते लोगो में ख़ुशी देखने को मिली l दिल्ली के ज़्यदातर हिस्सों में सुबह से ही हल्के बादल छाये हुए है l मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह मौसम गतिविधियों के चलते अधिकतम तापमान 40°C से नीचे रहेगा l सोमवार को भी हल्की बारिश के आसार है l मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार देखने को मिल सकते है l अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री °C तक रहने किम संभावना है l मौसम की इन गतिविधियों के चलते प्रदूषण में भी राहत मिली है l