दिल्ली के राजघाट, आईटीओ, कश्मीरी गेट जैसे प्रमुख इलाकों में पानी सड़को पर आ गया है l आज से स्थिति सुधरने लगी है। हालांकि पूरी तरह से नॉर्मल होने में अभी समय लगेगा। यमुना का जलस्तर काम होने के साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है l अगले 24 घंटे में यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट की उम्मीद है l
तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शुक्रवार शाम 6 बजे दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटकर 208.17 मीटर पर आ गया था l काफी जगहों पर आज पानी कम देखने को मिला l बता दें कि देर रात ITO में दिल्ली जल बोर्ड के पंपिंग रेगुलेटर की खराबी दूर हुई तब जाकर इलाके में पानी कम होने लगा। इसके लिए सेना की सहायता लेनी पड़ी l हालांकि डायवर्जन अब भी है। परन्तु राजघाट पर आज भी पानी है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कश्मीरी गेट की तरफ सड़क पर पानी काफी कम हो गया है। किनारे पर जरूर कुछ पानी दिखता है लेकिन सड़क दिख रही है। आज इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं होने वाली। अब ITO के इलाके में पानी कम होता नजर आ रहा है l बता दें कि कल इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास पंपिंग रेगुलेटर खराब हो गया था। इस कारण नालों का पानी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। ITO के हालात भयानक हो गए। ऐसे में मदद के लिए सेना के जवान उतरे और आधी रात के बाद आईटीओ बैराज का जाम हुआ गेट खोला जा सका। हालांकि अब भी पूरी तरह आईटीओ से बाढ़ का पानी नहीं उतरा है l केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की कई टीम दिल्ली में तैनात हैं l