लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं l इसमें लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की बात कही गई हैं l यहां लगभग सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी की धमाकेदार जीत का दावा किया गया है l वहीं एक ऐसा भी एग्जिट पोल हैं जिसे देखकर कांग्रेस समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन के सभी दल खुशी से झूम उठेंगे l जानकारी के लिए बता दें यहां एग्जिट पोल हिन्दी अखबार और वेबसाइट देशबंधु ने करवाया है, जिसमें साफ-साफ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है l इतना ही नहीं देशबुंध समाचार के यूट्यूब चैनल DB Dwell पर दिखाए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को 260 से 295 सीटों के साथ बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है l वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 215 से 245 सीटें मिलने का दावा किया गया है, जबकि 24 से 48 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की बात कही गई है l बता दें अगर राज्यवार अनुमानों पर नजर डालें तो विपक्षी इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों में बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है l

यूपी में बीजेपी के बुरे हाल का दावा

अगर बात करें इस एग्जिट पोल कि तो इसके मुताबिक, पिछले दो बार से बीजेपी को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने में बड़ा रोल निभाने वाले राज्य यूपी में इस बार कमल का फूल मुरझाया दिख रहा है l अगर बात कि जाए सीटों कि तो एनडीए को यहां सिर्फ 46 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 32 से 34 सीटें जाने का दावा किया गया है l वहीं पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को थोड़ा नुकसान के साथ 11 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि 26 से 285 सीटों पर ममता बनर्जी की टीएमसी की जीत का दावा किया गया l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version