देशभर में यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 बीते रविवार को आयोजित की गई थी l दरअसल, यह परीक्षा पहले 26 मई को होनी थी लेकिन वहीं 18वें लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा 16 जून के लिए स्थगित कर दी गई थी l परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक CSAT का पेपर आयोजित किया गया था l यह एग्जाम हर उस छात्र के लिए बेहद जरुरी था जिसने अपनी रातों की नींद त्याग कर परीक्षा की तैयारी की थी l जरा सोचों अगर किसी कारणवश इतनी बेहद के बावजूद भी आप एग्जाम नहीं पे पाए तो आप क्या करेंगे l हाल ही में हुए यूपीएससी परीक्षा के दौरान यह सब देखने को मिला l क्या हैं पूरा मामला आइए जानते हैं l
बता दें कि मामला गुरुग्राम के सोहना रोड के एसडी आदर्श स्कूल का बताया जा रहा है l जहां यूपीएससी की परीक्षा के दौरान एक छात्रा किन्हीं वजहों से लेट हो गई, जब वह अपने माता-पिता के साथ एग्जाम सेंटर पहुंची तो यूपीएससी नियमों के अनुसार एंट्री गेट बंद हो चुका था l गेट बंद देखकर छात्रा के माता-पिता बिलबिला उठे, बेटी के भविष्य की चिंता से आंखों में आंसू आ गए l इसी बीच एंट्री गेट पर छात्रा की माँ रोते-रोते बेहोश होकर गिर पड़ी l छात्रा अपने पिता को दिलासा देते हुए कह रही है कि पापा, प्लीज पानी पीएं और शांत हो जाएं l आप ऐसा क्यों व्यवहार कर रहे हैं? मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी l यह कोई बड़ी बात नहीं है l” माता-पिता का दुख साफ दिखाई दे रहा है, पिता रोते हुए कहते हैं, “एक साल गया बाबू हमारा l” जिस पर छात्रा जवाब देती है कि वह अगले साल परीक्षा देगी और इसे पास करेगी l मामले की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा व उसके माता-पिता को समझा कर वापिस भेज दिया l