इन दिनों सोशल मीडिया पर डीपफेक का मामला दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा हैं l ऐसे में सभी के लिए स्थिति गंभीर होती नजर आ रही हैं l रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो होने के बाद लगातार कई सेलेब्स के एडिटेड फोटोज और वीडियो सामने आने लगे हैं l एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के वीडियो के बाद बीते दिन कैटरीना कैफ का टाइगर 3 के एक सीन से फेक फोटो वायरल हुआ था l वहीं अब दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का डीपफेक फोटो सामने आ गया है l सारा तेंदुलकर की डीपफेक/ एडिटेड फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं l

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इन दिनों सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था l जिसके बाद सभी अभिनेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी l आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से एक महिला के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा चिपका दिया गया था l फिर उसे रश्मिका का वीडियो बताकर वायरल किया l

कैटरीना कैफ का डीपफेक वीडियो

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब एक्ट्रेस कैटरीना कैट के साथ भी यहीं सब हुआ l फिल्म Tiger 3 में उनके टॉवल वाले फाइट सीक्वेंस के साथ छेड़छाड़ कर, उस तस्वीर को अश्लील बना दिया गया है l बीते दिन कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के टॉवल सीन को एडिट करके कैटरीना की फोटो तैयार की गई थी l लगातार डीपफेक फोटोज-वीडियोज के मामलों को देखते हुए आम इंटरनेट यूजर्स भी प्राइवेसी को लेकर खूब हैरान-परेशान हैं l

सारा की क्रिकेटर शुभमन के साथ डीपफेक वीडियो

वहीँ अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की की डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर देर शाम से खूब वायरल हो रही है l फेक फोटो में सारा तेंदुलकर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ दिखाई दे रही हैं l बता दें, क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का नाम बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर खूब जुड़ रहा है l ऐसे में सारा की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है l फेक फोटो एक कैप्शन के साथ वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है कि सारा ने शुभमन के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है l हालांकि यह सच नहीं बल्कि AI से तैयार की गई तस्वीर है l सारा तेंदुलकर की जिस फोटो में शुभमन गिल का चेहरा एडिट किया गया है l दरअसल असली फोटो में सारा के साथ उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं l सचिन तेंदुलकर की बेटी ने फोटो अपने भाई अर्जुन के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version