बॉलीवुड की चर्चित और एंटरटेनमेंट की क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत अक्सर अपने बेबाक बयान और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं l वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कर ही डालती है जिसकी वजह से वो चर्चा में आ जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसी ही हरकत से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई है l दिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर मीडिया की अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करने का दावा किया l उन्होंने यह भी बताया कि अपनी मां के निधन वाले दिन राखी बिरयानी खा रही थीं l
बता दें कि राखी सावंत ने अपने एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी पर उनके साथ गलत व्यवहार करने और उनका गलत इस्तेमाल करने के आरोप में उन्हें जेल भिजवा दिया था l आदिल अब जेल से बाहर आ गए हैं और वह सभी मीडिया पोर्टल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं l इस दौरान आदिल ने राखी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है l मीडिया में दिए गए एक इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर मीडिया की अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करने का दावा किया l उन्होंने सभी खुलासे किए कि कैसे राखी की मां का देहांत हो गया था लेकिन राखी तब तक उनकी डेड बॉडी देखने नहीं गई जब तक कि मीडिया नहीं आ गई l
आदिल ने अपने बयान में कहा कि ‘जिस दिन राखी की मां का निधन हुआ उस दिन मुझे एहसास होना शुरू हुआ कि वो कितनी गिरी हुई है…. अपनी मां के निधन वाले दिन राखी बिरयानी खा रही थी… वे साथ में चिल्ली चिकन, मटन बिरयानी और प्रॉन्स कबाब खा रही थी l’ आदिल ने आगे कहा कि जब वे हॉस्पिटल गए और तो उन्हें पता नहीं था कि क्रिश्चियन में कैसे अंतिम संस्कार करते हैं. उन्होंने कहा- ‘राखी के लिए कुछ इंपोर्टेंट ही नहीं था… मैंने राखी से पूछा तो उसने कहा कि जान तुम कर दो जो करना है जैसे करना है…’ आदिल ने आगे राखी की मां की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि वे एक अच्छी महिला थीं l
आपको बता दें कि राखी सावंत के एक्स पति आदिल ने राखी पर मुस्लिम धर्म का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया l उन्होंने बताया कि वह कोई नमाज नहीं पढ़ती थीं l वे बस वीडियो बनाने के लिए नमाज पढ़ने की एक्टिंग किया करती थीं.. उन्होंने कहा- ‘मैंने उसे कई बार समझाया कि नमाज का मजाक मत बनाओ लेकिन वो नहीं सुनती थी l’