आने वाले दिन में चुनावी उधम देखने को मिलेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें आ गई हैं। तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी पीएम मोदी को प्रचार के मैदान में उतार चुकी है। अब देखना यह है कि डबल इंजन कि सरकार क्या कमाल करती है।

पीएम मोदी ने उठाया सनातन का मुद्दा

पीएम मोदी ने सनातन का मुद्दा राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तक भी उठाया है। बता दें पीएम मोदी ने 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की जनसभा में कहा कि इंडी (इंडिया) गठबंधन ने सनातन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब 25 सितंबर को राजस्थान के जयपुर में पीएम मोदी की रैली हुई जिसमें उन्होंने यहां भी सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस को खूब लपेटा है। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ये सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं। अब राजस्थान घमंडिया गठबंधन को इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में सबक सिखाएगा ऐसा कह कर मोदी जी ने विपक्षियों को खूब सुनाया। बता दें पीएम मोदी चुनावी राज्यों के अपने हर कार्यक्रम में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना नहीं भूलते। हाल फिल्हाल में ही पीएम ने राजस्थान में कहा कि अशोक गहलोत अपनी ही कुर्सी बचने में लगे है।

महिला आरक्षण का उठाया मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक महिला आरक्षण बिल के जरिए कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने जयपुर की रैली में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों को महिला आरक्षण का विरोधी बताया और कहा कि विपक्ष ने दबाव में इस बिल का समर्थन किया है। क्योंकि वो शुरुआत से ही इसके विरोध में थे। बता दें डबल इंजन कि सरकार पूरी तैयारी कर रही है इस आगामी चुनाव में अपना दाव खेलने के लिए। बता दें इस आगामी चुनाव को सीढ़ी बना कर 2024 लोकसभा इलेक्शन जितने कि पुख़ता पलानिंग कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version