रामनवमी के मौके पर कल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर सियासत गरमा गई है l शोभायात्रा हमले में हुई पत्थरबाजी को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस को चिट्ठी लिखी है l गवर्नर को लिखे पत्र में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि शोभायात्रा पर पथराव की जांच ‘नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी’ (एनआईए) से करवाई जाए l उन्होंने इस मामले में राज्य की टीएमसी सरकार को भी आड़े हाथों लिया l

आपको बता दें कि सुवेंदु अधिकारी ने इस चिट्ठी में “मैं आपको (गवर्नर) पश्चिम बंगाल की खराब हो रही कानून-व्यवस्था से अवगत कराना चाहता हूं l बंगाल में अपना त्योहार मना रहे हिंदुओं पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं l राज्य में धार्मिक त्योहार मना रहे हिंदुओं पर पथराव, बम फेंकना प्रमुख आम घटना होती जा रही है l 2023 में भी इस तरह की घटना देखने को मिली और इस साल भी मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है ” इसके साथ ही बंगाल के गवर्नर से मुर्शिदाबाद दौरा करने की गुजारिश की गयी l

प्रभावित इलाके में हुई धारा 144 लागू

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में रामनवमी के मौके निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव किया गया l इस हमले में लगभग 20 लोग घायल हुए l शोभायात्रा पर घर की छतों से पथराव किया गया l इस हमले के दौरान एक भयानक धमाका भी हुआ, जिसमे एक महिला घायल हो गई l पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही हैं l पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह बम धमाका ही था या फिर किसी और वजह से यह ब्लास्ट हुआ l लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है l वहीं अब इस मुद्दे को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने नजर आ रही हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version