नई दिल्ली के थाना एत्मादपुर में यमुना एक्सप्रेस वे के बगल से जाने वाले सर्विस रोड पर झरना नाला के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है l मृतक का शव कपड़े से बंधा हुआ था और उसके गले पर रस्सी का निशान मिला है l इसके साथ ही शरीर पर चोट के ​भी निशान मिले l अभी तक मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है l पुलिस टीम आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है l ऐसी संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है l

बता दें कि आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे झरना नाले के पास सर्विस रोड के किनारे एक युवक की लाश लोगों ने पड़ी देखी l इसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई l शव कपड़े और गाड़ी की सीट कवर से लिपटा हुआ था l गले में प्लासिटक की रस्सी भी लिपटी हुई थी और गले में रस्सी का निशान था l इतना ही नहीं हाथ और चेहरा भी खून से लथपथ था l इसके साथ घटना स्थल के पास पुलिस को लिपटे कपड़े में एक पर्ची मिली है l इस पर्ची में नंदलाल शर्मा लिखा हआ था l वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी l लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है l पुलिस की टीम अब एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है l

बता दें कि मृतक की पहचान राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्हे लाल शर्मा के रूप में हुई हैं l जो बहुत बड़े समाज सेवी थे l दिल्ली में वह बहुत ज्यादा समाज सेवा किया करते थे l राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के राष्ट्रीय महासचिव नन्हे लाल शर्मा शर्मा अब हम लोगों के बीच नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version