एकता सहगल मल्होत्रा वित्तीय मेन्टर और सामाज सेवी हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया और बचत और निवेश के तरीकों को आम आदमी तक पहुंचाने सफल रही। साथ ही उनका विशेष योगदान महिला सशक्तिकरण पर रहा जिसके लिए कम ही समय में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर 30 से अधिक मंचों पर सम्मानित किया गया। वह ‘मानस वेल्थ’, ‘मदरहुड क्लब’, ‘किडोमेंटोरिंग’, ‘एम क्यूब’ और ‘वाँयासक्राफ्ट’ की संस्थापक हैं। वह टॉक शोस् की कुशल होस्ट, ब्लॉगर और कवि भी हैं

इसके अलावा महिलाओं और बच्चों में वित्तीय जागरूकता पैदा करने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम करती आ रही हैं और देश को वित्तीय साक्षरता का मन संकल्प लिए हूए दृढ़ता से अग्रसर हैं। वह जनहित में सकारात्मक समावेश और विकासपूर्ण परिवर्तन के लिए कटिबद्ध हैं । उनका मकसद समाज को शिक्षा से सशक्तिकरण और सशक्तिकरण से प्रबुद्धता की ओर ले जाने का है। एजुकेट एम्पावर एनलाइटेंनमेन्ट।

सितंबर 2021 से दिसम्बर 2021 तक , मदरहुड क्लब ने 10,000 से अधिक सैनिटरी पैकेट वितरण के साथ साथ सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाईं, स्लम के बच्चों में स्टेशनरी आइटम व झुग्गी-झोपड़ी रह रही में महिलाओं को कंबल आदि वितरित किए। कैन्सर स्पेशलिस्ट डॉ इंदु बंसल के सहयोग से पुरुषों और महिलाओं के बीच कैंसर जागरूकता फैला रही हैं। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं के फंड जुटाने का अभियान शुरू किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version