लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं l कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के बयान पर भड़की हुई हैं l दरअसल, पश्चिम बंगाल में आयोजित एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने से डर गए हैं। उनके कहने का तात्पर्य था कि राहुल गांधी स्मृति ईरानी से डर कर अमेठी छोड़ भाग गए हैं l यही कारण है कि इस बार उन्होंने अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। पीएम के इसी बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है।

आपको बता दें कि पीएम के बयान पर अब कांग्रेस पार्टी ने इसका जमकर विरोध किया हैं l एक बार फिर कांग्रेस पार्टी अपने नेता राहुल गांधी के बचाव में उतर आई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डरो मत, भागो मत’ वाले बयान पर पलटवार किया। कहा कि उनके दो प्रेरक नेता भी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

दो सीटों से खुद लड़ा था चुनाव

बता दें कि पीएम के बयान के बाद शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के आइकन लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि खुद पीएम मोदी ने साल 2014 के आम चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा था।

मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया प्रधानमंत्री पर ओछी बातें करने का आरोप

बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर ओछी बातें करने और अपनी गरिमा भूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी गरिमा छोड़कर तुच्छ बातें करते हैं और हमले करते हैं। उन्हें जवाब देने का कोई मतलब नहीं है। कौन डरा हुआ है? क्या आडवाणी ने दो सीटों से नामांकन दाखिल नहीं किया था? क्या अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसा नहीं किया था? उन्होंने खुद ऐसा किया।’

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version