रिचेम्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 14 मार्च को नई दिल्ली बराखंभा रोड स्थित स्टेटमैन हाउस में अपने नए ऑफिस की ओपनिंग की गयी l अपने नए ऑफिस की ओपनिंग के दौरान कंपनी ने वहां पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के प्रोमोशन के लिए मीडिया को भी आमंत्रित किया। मीडिया बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी l

रिचेम्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

बता दें कि Richesm.com एक ईकॉमर्स कंपनी है l यह नेशनल और इंटरनेशनल जगहों पर भी अपनी जड़े जमाए हुए है l Richesm.com खुद की साइट है जहां पर इनके 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है l आप इनकी साइट Richesm.com पर जाकर कोई भी प्रोडक्ट परचेस कर सकते है l बता दें कि इनके सारे प्रोडक्ट ऑर्गेनिक और अच्छी गुणवत्ता के है l Richesm.com ने स्वास्थ्य, सौंदर्य और कल्याण उत्पादों में जबरदस्त विशेषज्ञता और प्रतिष्ठा, व्यापार के संगठन के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की है l Richesm Healthcare भारत भर में 100% प्रामाणिक और उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य, तंदुरूस्ती और सौंदर्य उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है l बता दें Richesm.com के फाउंडर आशीष अग्रवाल और डायरेक्टर दिलमीत कौर है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version